Posted in Poetry

Persistence of Memory

an andalusian dog

(Source: Salvador Dali- The Persistence of Memory)

 

A stone wall and a dozen stairs

broken doors and empty chairs.

A desolate place with no friend about,

only strangers and a forgotten lord.

nothing great, nothing small

just a man who had his fall.

He looked upon me

with a pain no words can heal

‘‘Oh” said he

‘‘That this what you see

are my mistakes, my fallacies.

I am just an old man.”

Lost all he had,

his power, his time and his will

but the distant memory.

With all the chances gone by

all he has is a seed of Rye.

© Shivankar Mohan

(History Hons 2nd Year)

Posted in Poetry

चंद्रमा की रोशनी से दूर

Full-Moon1024

अंधियारे मे लड़किओ को बाहर निकलने से क्यों मना करते है
क्यों उन्हे चंद्रमा की रोशनी से दूर छुपा दिया करते है
रात के अंधियारे मे क्या चंदा की रोशनी उनके लिए काफी नही,
या फिर चंद्रमा को ही लड़किया भाती नहीं।
अकसर सुना है कि अंधेरे मे बाहर जाने वाली लड़कियो पर दाग लगता है ,
क्युँ नही चंदा अपनी रोशनी से उन्हे उस दाग से परे रखता है।
बचपन से सब लड़किया उसे मामा बुलाती है
फिर क्युँ वो मुसीबत के समय अपने नैन मिचता है
क्या चंद्रमा को उनसे डर लगता है या फिर
वे इतनी सुंदर है कि वो उनसे शरमाया करता है।
उन्हे चंद्रमा के साथ चलने का मौका तो दीजिए
वे उसकी रोशनी मे घुलकर बदनाम अंधियारे
को भी औजल कर देगी,
क्योकिं वे इतनी हिम्मत रखती है
कि उन्हे काल कोठरी मे बंद कर दिया जाए
तो वे वहा भी उज़ाला कर गुज़रती है।।
अंधियारे मे लड़किओ को बाहर निकलने से क्यों मना करते है
क्यों उन्हे चंद्रमा की रोशनी से दूर छुपा दिया करते है।।।

© Megha Jain

(English Hons 2nd Year)